अखिलेश ने डिप्टी सीएम को दिया ऑफर, 100 विधायक लाओ- जब चाहो सीएम बन जाओ

अखिलेश ने डिप्टी सीएम को दिया ऑफर, 100 विधायक लाओ- जब चाहो सीएम बन जाओ

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और व्रजेश पाठक को एक बड़ा ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम 100 विधायक लेकर आएं तो हमारे 100 विधायक उनका समर्थन करेंगे।
गुरुवार को रामपुर में एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि हमें माफिया कहते हैं, वो खुद सीएम बनना चाहते हैं। हमारा फिर ऑफर है कि 100 विधायक लाओ, सीएम बन जाओ। उन्होंने कहा कि कैसे डिप्टी सीएम (बृजेश पाठक) डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं करा पाए? दूसरे का विभाग बदल दिया, जिसमे बजट ही नहीं है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लोगों को पुलिस का डर दिखाया जा रहा है। जो लोग सरकार में बैठे हैं वो कानून का सम्मान नहीं करते। अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग वोट की ताकत से आये हैं और उसी से जायेंगे।

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव में जिनके साथ जनता थी उन्हें चुनाव हरा दिया गया, जिनकी रैलियों में कुर्सियां खाली थीं उन्हें जिता दिया गया।

अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना को उठाते हुए कहा कि इन्होने किसानो पर किस तरह ज़ुल्म किये हैं। बेचारे निर्दोष किसानो को गाड़ियों से रोंद डाला।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों के लिए 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। जिन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमे एक सीट रामपुर सदर और दूसरी खतौली शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital