बिना सर्च वारंट एजाज़ खान के घर पहुंची पुलिस, डराने की साजिश
नई दिल्ली। पिछले दिनों एक वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ से गौरक्षको पर लगाम लगाने की अपील और गौरक्षको को चेतावनी देने वाले एक्टर एजाज़ खान के घर रात दस बजे पुलिस आ धमकी। इस समय अभिनेता एजाज़ खान घर पर मौजूद नहीं थे।
एजाज़ खान का कहना है कि पुलिस ने कहा कि उसे पता चला है कि उसके घर में ड्रग्स रखी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस के पास न सर्च वारंट था और न ही सर्च करने की कोई अधिकृत अनुमति।
एक्टर एजाज़ खान ने एक नया वीडिओ जारी कर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पिछले दिनों उन्होंने गौरक्षको के खिलाफ जो वीडियो शेयर किया था उसी वजह से पुलिस उस पर दबाव बना रही हैं और उसे फ़साने की कोशिश में हैं। बता दें पिछले दिनों एजाज़ खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
https://youtu.be/vH375xtR1FA
अब जारी किये गए नए वीडियो में एजाज़ ने पूरी घटना को बयान किया है। उनका कहना है मैं कहीं बाहर हूँ और मेरी बीवी और मेरा बच्चा अकेला है. मेरी गैर हाज़िरी में पुलिस जाकर कहती है कि घर की तलाशी लेनी है। हमे शक है कि घर में ड्रग्स छिपा कर रखा हुआ है। उन्होंने अपने सभी दोस्तों और चाहने वालो से अपील की कि वे उनका सहयोग करें ताकि पता चले कि वे अकेले नहीं हैं।