एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल: प.बंगाल में बीजेपी को फायदा लेकिन ममता सरकार की वापसी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनता का मूड टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर द्वारा किये गए ओपिनियन पोल में बीजेपी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई गई है लेकिन ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि राज्य में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनने की संभावना है।
294 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 151 सीटों की आवश्यकता होगी। ओपिनियन पोल के मुताबिक, 154 से 162 सीटें ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को मिल सकती है जबकि बीजेपी यहां पर 98 से 106 सीट पर सिमट सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार के चुनाव में टीएमसी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं बीजेपी को 37.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन के खाते में 12 फीसदी सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 7.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
किसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने से होगा बीजेपी को फायदा:
ओपिनियन पोल में संभावना जताई गई है कि यदि बीजेपी किसी लोकप्रिय चेहरे को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करती है तो उसे फायदा हो सकता है।
सर्वे के मुताबिक, सौरव गांगुली को लेकर 34 फीसदी लोग मानते हैं कि अगर वह बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा बनते है तो पार्टी को फायदा होगा। जबकि, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बारे में 15 फीसदी राज्य के लोग मानते हैं कि अगर उन्हें पार्टी सीएम उम्मीदवार बनाकर उतारती है तो पार्टी को ममता के खिलाफ फायदा मिल सकता है। वहीँ राज्य की 12 फीसदी जनता का ऐसा मानना है कि अगर बीजेपी बंगाल में शुभेंदु अधिकारी को सीएम का चेहरा बनाकर उतरती है तो चुनाव में फायदा होगा।
केरल में एलडीएफ की वापसी:
एबीपी न्यूज़ और सीवोटर द्वारा केरल में होने वाले विधानसभा के लिए किये गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, केरल विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की वापसी हो सकती है और पिनाराई विजयन एक बार फिर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होते दिख रहे है।
सर्वे में सबसे ज्यादा 81-89 सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट (LDF) को मिलती दिख रही हैं। वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (UDF) 49-57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, बीजेपी को 0-2और अन्य को केवल 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं।
गौरतलब है कि केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की वर्तमान में सरकार है और पिनाराई विजयन मुख्यमंत्री हैं।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को 42 प्रतिशत, कांग्रेस नीत विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 15 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जतायी जा रही है जबकि, अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।