कोरोना: अब तक 17 की मौत, मरीजों की संख्या 700 के पार

कोरोना: अब तक 17 की मौत, मरीजों की संख्या 700 के पार

नई दिल्ली। कोरोना के मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी सामने आ रही है वहीँ कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा 17 तक पहुँच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 724 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं, कुल 124 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बुजर्ग की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है। बुजुर्ग डायबिजिट समेत कई बीमारी से पीड़ित था। देश भर में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

बिहार में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी के साथ अब राज्य में 9 कोरोना के मरीज हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत दूसरे चरण में है क्योंकि अब भी इस बारे में बमुश्किल कोई सबूत है जो यह कहता हो कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार हो रहा है। यह टिप्पणी व्याकुल नागरिकों को बहु प्रतीक्षित भरोसा और उम्मीद की किरण दिखा सकती है। इस वायरस के फैलने के बीच, केंद्र और राज्य सरकारों ने युद्ध स्तर पर कई कदम उठाए हैं।

कोरोना वायरस से जुड़े हालात पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘अभी तक यह कहने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है।’ उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि यह वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है।

आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। अग्रवाल ने कहा, ‘कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं लेकिन, लेकिन यह तुलनात्मक रूप से एक स्थिर रूझान प्रतीत होता है, या फिर इसकी वृद्धि की दर कुछ कम नजर आती है।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह स्पष्ट रूझान स्थापित नहीं करता है। लेकिन हमें आशा है कि सामाजिक मेलजोल से दूर रहने की नीति अपना कर, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों का पता लगा कर और घर में पृथक किए गए सभी लोगों की निगरानी सुनिश्चित कर हम इस रोग का मुकाबला कर पाएंगे।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital