भरूच के अस्पताल में आग लगने से 14 कोरोना मरीजों सहित 16 की मौत

भरूच के अस्पताल में आग लगने से 14 कोरोना मरीजों सहित 16 की मौत

अहमदाबाद। भरुच के एक अस्पताल में आग लगने से 14 कोरोना मरीजों सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल के ट्रस्टी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 के इलाज के लिए निर्धारित यह अस्पताल राजधानी अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर भरूच-जंबूसार राजमार्ग पर स्थित है और इसका संचालन एक ट्रस्ट करता है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे की सूचना के मुताबिक, हादसे में मृतक संख्या 18 है. आग लगने के तुरंत बाद, हमें 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी।”

भरूच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र सिंह चुड़ासमा ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि शेष छह मरीजों की मौत भी अस्पताल के भीतर ही हुई या उनकी मौत दूसरे अस्पतालों में ले जाने के दौरान हुई।

वहीँ स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के शिकार अभी कई व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख़्मी है, इसलिए अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय नागरिको का मांनना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे के पीडि़त परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्य​क्त कीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital