पिछले 24 घंटे में 1533 नए मामले, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद हुई 17,262

पिछले 24 घंटे में 1533 नए मामले, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद हुई 17,262

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में आज और बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1533 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में अबतक 17,262 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है, 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है।

वहीँ जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामलों की सूचना मिली है, सभी कश्मीर से हैं। कुल मामलों की संख्या अब 368 हो गई है जिसमें से जम्मू से 55 और कश्मीर से 313 मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1030 हैं, 129 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक 52 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज तीन नए जिले इसमें जुड़े हैं। मऊ, एटा और सुल्तानपुर इन तीन जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आयु के आधार पर देखा जाए तो 0-20 आयु तक 19.39 % मामले, 21-40 आयु तक 48.04 % मामले, 41-60 आयु तक 24.06 % मामले और 60 से ऊपर 8.50 % मामले मिले हैं।

कर्नाटक में कलाबुर्गी से कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 395 हो गई है जिसमें 16 मौतें और 111 छुट्टी दी गई है।

गुजरात में आज कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 1851 हैं, इसमें 106 डिस्चार्ज और 67 मौतें शामिल है।

वहीँ राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं – (अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर से 1-1, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से 2-2 और जयपुर से 8)। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1495 हो गई है और कुल 24 मौतें और 205 ठीक हुए।

गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है। गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने आज बताया कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है। ये टीमें हॉटस्पॉट एरिया, हेल्थ और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर राज्य सरकारों का सहयोग करेंगी।

लॉकडाउन के दौरान आज से दी जाने वाली रियायतों को लेकर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन को हटा दिया गया है। हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था को थोड़ा सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की है। मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख़्त कदम उठाएंगे।

वहीँ महाराष्ट्र के पालघर की घटना को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने 2पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया है। 100से अधिक व्यक्तियों और 5मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मैंने आज सुबह अमित शाह जी से बात की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital