अमित शाह की कोशिशों को धक्का: लंच कराने वाले दम्पत्ति ने छोड़ी बीजेपी, टीएमसी में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए जगह बनाने की कोशिशों में जुटे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को उस समय एक तगड़ा झटका लगा जब सिलीगुड़ी में उन्हें दोपहर का भोजन कराने वाले दम्पति ने बीजेपी छोड़ कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली। अमित शाह ने बीते 25 अप्रैल को भोजन ग्रहण किया था। तभी आदिवासी दंपती चर्चा में आ गए थे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों दावा किया था कि बंगाल में हर हाल में कमल खिलकर रहेगा। शाह के दावों पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि “आप बंगाल में आओ हम दिल्ली पर कब्ज़ा करेंगे।”

इसके पहले खबर आई थी कि यह दंपती लापता हो गया है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। इस मामले में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आदिवासी दंपती को गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस के लोग उसे पार्टी में शामिल हो जाने के लिए दबाव डाल रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital