सरकार के विपरीत राजस्व सचिव ने कहा “उम्मीद है बंद हुए सारे नोट फिर से सिस्टम में आ जाएंगे”

नई दिल्ली । नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार जो भी दावे कर रही हो लेकिन सरकार के दावो की राजस्व सचिव् ने हवा निकाल दी है । राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने सरकार के दावो के पलट कहा कि उम्मीद है बंद हुए सारे नोट फिर से सिस्टम में आ जाएंगे, सरकार भी यही चाहती है।

हंसमुख ने मुंबई में हुई एक कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप क्या समझते हो कि काले धन को बैंक में जमा करने से वह सफेद हो जाएगा ? ऐसा नहीं है। वह सफेद में तब ही बदलेगा जब उसपर टैक्स दिया जाएगा। इनकम टैक्स विभाग उन सबको नोटिस भेजकर पूछताछ करेगा जो जो शक के घेरे में होंगे।’

हंसमुख ने आगे कहा, ‘काला धन रखने वाला कोई भी छोड़ा नहीं जाएगा। अगर किसी ने 50,000 रुपए भी 500 अलग-अलग लोगों से जमा करवाए हैं तो वह भी पकड़ में आ जाएगा।’ हंसमुख ने यह भी कहा कि सरकार और इनकम टैक्स विभाग उन बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेगा जो काले धन को छिपाने में लोगों की मदद कर रहे हैं।

राजस्व सचिव के अनुसार “नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार चाहती है कि 500 और 1000 रुपए के रूप में बंद की गई सारी करेंसी बैंक में जमा हो जाए ताकी लेनदेन और कर के रूप में काले धन के जमाखोरों पर नजर रखी जा सके।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital