लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, पढ़िए घोषणा पत्र की अहम बातें

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, पढ़िए घोषणा पत्र की अहम बातें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र “हम निभाएंगे” जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में युवाओं, किसानो, गरीबो, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अहम वादे किये गए हैं।

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी का चिन्ह पंजा है और उसमें पांच अंगुलियां हैं। उसी आधार पर घोषणा पत्र में के पांच अहम बिंदु हैं। उन्होने यह भी कहा कि हम भाजपा सरकार की तरह झूठे वादे नहीं कर रहे हैं। हम उनकी तरह 15 लाख का झूठा वादा नहीं करेंगे।

घोषणा पत्र की 10 अहम बातें:

1- कांग्रेस गरीबी पर वार के लिए काम करेगी. गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे गरीबों और किसानों की जेब में जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि गरीबों की जेब में सीधा पैसा दिया जाएगा। पीएम मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं, इससे इकॉनमी दोबारा जंप स्टार्ट हो जाएगी।

2- देश में रोजगार और किसान दो बड़े मुद्दे हैं। देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। मैंने हमारी कमेटी से पूछा कि सच्चाई क्या है? सच्चाई यह है कि 22 लाख पद सरकारी नौकरी में खाली हैं।

3- कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो मार्च 2020 तक उन पदों को भर देगी। इसके अलावा 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है।
मेक इन इंडिया के तहत जो भी युवा एंटरप्रन्योर बनना चाहता है, उसे अभी बहुत सारे विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद तीन साल के लिए हिन्दुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी।

4- पीएम मोदी ने मनरेगा को बेकार स्कीम बताया। आज पूरा देश जानता है कि मनरेगा ने देश की कितनी मदद की। अब हम इसके तहत 100 से 150 दिन गारंटी रोजगार कर देंगे।

5- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने दो दिनों में किसानों का लोन माफ कर दिया। किसानों के लिए हमने दो बड़ी चीजें सोची हैं। पहला किसानों के लिए अलग से बजट होगा। हिन्दुस्तान के किसान को मालूम होना चाहिए कि उसे कितना पैसा दिया जा रहा है और उसकी फसल की एमएसपी कितनी तय की जा रही है।

6- दूसरी करोड़पति बैंक लोन लेते हैं और बैंक का पैसा लेकर भाग जाते हैं. जो किसान बैंक लोन लेते हैं वो अगर पैसा नहीं दे पाते हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। हमने तय किया है कि ऐसे मामलों को आपराधिक मामला ना माना जाए. किसान अगर कर्ज नहीं चुका पा रहा है तो इससे सिविल अपराध माना जाए।

7- शिक्षा सेक्टर के लिए हमने तय किया है कि जीडीपी का छह फीसदी पैसा हिन्दुस्तान की शिक्षा के लिए दिया जाएगा। स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान सब जगह बनने चाहिए. मोदी सरकार ने उसे कम कर दिया है।

8- स्वास्थ्य के लिए सरकार एक स्कीम लेकर आई है. इसका मकसद हिन्दुस्तान की जनता का पैसा लेकर देश के चुनिंदा बिजनसमैन के जेब में पैसा डालना है। हम सरकारी अस्पताल और सरकारी पब्लिक हेल्थ को मजबूत करेंगे। हमारा फोकस होगा कि गरीब आदमी को अच्छे से अच्छे अस्पताल में अच्छा ईलाज मिले।

9- राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा ने देश को बांटने का काम किया है। उसने देश में नफरत फैलाई है। आतंकवाद बढ़ा है। कांग्रेस देश को जोड़ने और एक साथ ले जाने का काम करेगी, हमारा नेशनल और इंटरनल सिक्यूरिटी पर ज्यादा फोकस होगा।

10- घोषणा पत्र के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए को खत्म किया जाएगा। उसके अनुसार इस धारा का दुरूपयोग हुआ है। इसके अलावा नया कानून भी आ गया है। ऐसे में इसे खत्म किया जाएगा। पार्टी इस कदम से निश्चित तौर से उन वोटरों को साधने की कोशिश की है जो कि हाल के दिनों में छोटी-छोटी बातों पर देशद्रोह के दायरे में आए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital