पूरे देश में जीएसटी लागू , आधी रात को राष्ट्रपति ने घण्टी बजाकर की शुरुआत
नई दिल्ली। बहुचर्चित जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) 30 जून की मध्यरात्रि से देश भर (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू हो गया है। सरकार का दावा है कि इसके तहत 20 लाख तक का व्यापार करने वालों को जीएसटी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही 75 लाख तक के व्यापारी को जीएसटी में राहत मिलेगी।
जीएसटी भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में बदलाव लाते हुए एकल बाजार में 2,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोगों को जोड़ेगी।जीएसटी काउंसिल ने सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) में बांटा गया है। काउंसिल ने 12011 वस्तुओं को इन चार वर्गों में रखा है।
बता दें कि इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
It is remarkable that 18 meetings held so far, all decisions have been taken by consensus in the council: President Pranab Mukherjee. #GST pic.twitter.com/GvyNVNwiYy
— ANI (@ANI) June 30, 2017
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ‘जीएसटी मेरे लिए भी ऐतिहासिक अवसर है। क्योंकि वित्त मंत्री रहते हुए मैंने इसके लिए काफी पहल की थी।’ देश में जीएसटी लागू करने के लिए संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आधी रात 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने घाटी बजाकर देश में जीएसटी लागू होने की घोषणा की।