धर्म के आधार पर लोगों को बाँट रही बीजेपी, देशहित में सभी क्षेत्रीय दल एकजुट हों: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए फिर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है। ममता ने कहा कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते है लेकिन सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है।

उन्होंने कहा कि आज के वक्त की ज़रूरत है कि सभी क्षत्रीय दलो को राष्ट्रहित में एक साथ आना चाहिए। ममता ने कहा कि बीजेपी एक सोची समझी रणनीति के तहत समाज को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। उसके इरादे ठीक नहीं। हमे उसका एकजुट होकर मुकाबला करने की ज़रूरत है।

ममता बनर्जी ने कहा कि आज समय की मांग है कि सभी क्षेत्रीय बीजेपी के खिलाफ एकजुट हों और मिलकर काम करें। ममता का इशारा आने वाले लोकसभा चुनावो के लिए महागठबंधन के गठन की तरफ था।

गौरतलब है कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की थी। राजनैतिक गलियारों में नीतीश और सोनिया गाँधी की मुलाकात को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा हैं। वहीँ यह भी माना जा रहा है कि दोनो नेताओं के बीच महागठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital