दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, अब 14 दिसंबर को मतदान पर लगी हैं नज़रें
अहमदाबाद ब्यूरो। गुजरात विधानसभा चुनावो के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार का काम समाप्त हो गया। गुरुवार (14 दिसंबर) को 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रो में वोट डाले जायेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 9 दिसंबर को 89 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान का काम सम्पन्न हो चूका है।
इससे पहले आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी। दूसरे चरण में उत्तर गुजरात की 53 सीटें और मध्य गुजरात की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं तथा 2.22 करोड़ मतदाता है। .
2012 के विधानसभा चुनावो में दूसरे चरण में 71.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2012 के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की 93 सीटों में से कांग्रेस ने 37 और बीजेपी ने 56 सीटें जीती थीं।
अहम बात यह है कि 93 सीटों में से 54 सीटें देहात के इलाके से हैं जिनमे आदिवासी विस्तार भी शामिल हैं। 2012 के चुनाव में बीजेपी देहात के इलाको की 54 सीटों में से मात्र 23 सीटें ही जीत सकी थी जबकि कांग्रेस ने अपनी सहयोगी एनसीपी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रो में 31 सीटें जीती थीं।
वहीँ पहले चरण में शहरी इलाको की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रो में बम्पर वोटिंग होना बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नही हैं। जानकारों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। बीजेपी सूत्रों की माने तो अब पार्टी दूसरे चरण की शेष रही 93 सीटों पर करो या मरो की लड़ाई लड़ेगी।