जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 चीज़ो पर घटाया गया टेक्स

जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 चीज़ो पर घटाया गया टेक्स

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की सम्पन्न हुई बैठक में 33 चीज़ो पर टेक्स घटाने का फैसला लिया गया है। । वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 33 वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया है। जीएसटी काउंसिल की यह 31वीं बैठक थी।

इस बैठक में लिए गए निर्णयों के मुताबिक 33 वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया है। साथ ही अब सिर्फ 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम जीएसटी दर में रखा गया है। इनमे कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, एसी, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर शामिल है।

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि कई सामान पर सस्ते करने पर बनी सहमति है। बैठक के बाद पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कहा कि कांग्रेस की असली मांग यह थी कि लग्जरी सामान को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों को 18 फीसद की दर पर लाया जाना चाहिए और सरकार इससे सहमत भी है। सिर्फ 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम जीएसटी दर में रखा गया है।

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए अहम फैसले

  • जीएसटी काउंसिल में 33 सामान पर दर घटाने पर सहमति बनी है। अब 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर 12 व 5 फीसदी होगा।
  • हज जाने वाली फ्लाइट पर जीएसटी घटाया गया है। 
  • आज हुए टेक्सो में बदलाव के बाद 28 फीसदी स्लैब में कुल 34 आइटम बचे हैं।
  • 28 फीसदी वाले 7 सामानों पर जीएसटी 18 फीसदी किया गया है।
  • 32 इंच वाले टीवी पर अब 18 फीसदी टैक्स होगा। 
  • ऑटो मोबाइल के 13 आइटम और सीमेंट अब 18 फीसदी टैक्स दायरे में रहेगा। 
  • 100 रुपये तक की सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। 
  • कृषि अपकरण सस्ते होंगे।
  • लग्जरी वस्तुओं और तंबाकू-सिगरेट को छोड़कर रोजमर्रा की सभी वस्तुओं को 18 फीसदी या उससे भी कम जीएसटी के दायरे में रहेंगे।

गौरतलब है कि जीएसटी के मौजूदा स्वरुप को लेकर कांग्रेस शुरू से विरोध करती आ रही थी। कांग्रेस का कहना था कि आम ज़रूरतों की चीज़ो को जीएसटी के बड़े स्लैब में न रखा जाए। कांग्रेस ने कई बार इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाया। उस समय सरकार ने इस पर सकारत्मक रुख नहीं दिखाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital