क्या फ़र्ज़ी है राजद उम्मीदवार के जुलुस में पाक समर्थक नारे का वीडियो ?

क्या फ़र्ज़ी है राजद उम्मीदवार के जुलुस में पाक समर्थक नारे का वीडियो ?

नई दिल्ली। अररिया में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को चित्त करने वाले राजद उम्मीदवार सरफराज आलम के जुलुस में पाकिस्तान समर्थक नारे वाला वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन यह वीडियो प्रथम दृष्टया फ़र्ज़ी प्रतीत हो रहा है।

वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि जो युवक नारे लगा रहा है उसके शब्द ऑडियो से मेल नहीं खा रहे। वहीँ दूसरा भारत विरोधी नारा लगाने वाला कहीं दिख नहीं रहा है। यह आवाज़ धीमे से आ रही है। जिसे देखकर लगता है कि यह आवाज़ वीडियो में बाद में डाली गयी है।

एएलटी न्यूज़ के फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने इस वीडियो से जुड़े ऑडियो की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि इस वीडियो के ऑडियो में दो जगह खाली स्थान हैं। इन जगहों पर ऑडियो ही नहीं है।

वहीँ बीजेपी का आरोप है कि राजद सांसद सरफराज आलम की जीत पर उनके समर्थको ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो यहाँ तक दावा किया कि अररिया से राजद उम्मीदवार जीतने के कारण अब यह आतंक का अड्डा बन जायेगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है, केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है। यह बिहार के लिए खतरा नहीं है। देश के लिए खतरा होगा. वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।’

पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस वीडियो को जांच के लिए भेजा है। यह वीडियो असली है अथवा इस वीडियो को छेड़छाड़ करके बनाया गया है, इसकी अभी पुष्टि होना बाकी है। इसके बावजूद इस अप्रमाणित वीडियो को कई न्यूज़ चैनलों ने दिखाया है।

सोशल मीडिया साइट्स पर भी इस वीडियो को लेकर खींचतान मची हुई है। जहाँ एक तरफ कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को सही बताते हुए दावा किया है कि यह वीडियो अररिया के नव निर्वाचित सांसद सरफराज आलम के समर्थको का है जो पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital