आज से बैंकों में नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट, यहां कर सकेंगे उपयोग
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बैंकों के काउंटर से 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों की अदला-बदली को बंद कर दिया है। अब लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोट अपने खाते में जमा कराना होगा। इस रकम को चेक या एटीएम के जरिए ही निकाला जा सकेगा।
इसी के साथ 1000 रुपए के पुराने नोटों का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो गया है। सरकार द्वारा जिन स्थानों पर पुराने नोट के उपयोग की छूट दी गई है, वहां 1000 रुपए का नोट इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। केवल 500 रुपए का नोट ही 24 दिसंबर पर स्वीकार किया जाएगा।
गुरुवार की शाम को केंद्र सरकार के आदेश में कहा गया है कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 24 नवंबर की आधी रात से नहीं बदले जाएंगे लेकिन पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में 24 दिसंबर तक इनमें से 500 के नोट का उपयोग किया जा सकता है।
इस छूट की अवधि बुधवार रात को समाप्त हो गई है। अब से 15 दिसंबर तक निम्नलिखित स्थानों पर केवल 500 रुपए के पुराने नोटों का उपयोग इन सेवाओं के लिए किया जा सकेगा:
– टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप पर
– केंद्रीय, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय निकाय के स्कूल में 2000 रुपए तक की फीस जमा करने के लिए
– केंद्रीय या राजकीय कॉलेज की फीस जमा करने के लिए
– प्री-मोबाइल टॉप-अप के लिए 500 रुपए प्रति टॉप-अप
– केंद्र या राज्य सरकार के तहत सहकारी दुकानों में पहचान पत्र के साथ 5000 रुपए तक की खरीदारी
– केंद्रीय या राजकीय मिल्क बूथ पर
– बिजली और पानी के बिल के भुगतान के लिए लेकिन अग्रिम बिल भुगतान के लिए नहीं
– सरकारी अस्पतालों में
– डॉक्टर के लिखी पर्ची पर सभी मेडिकल स्टोर में
– रेल स्टेशन टिकट काउंटर पर, केंद्रीय या राजकीय बस टिकट काउंटर
– एलपीजी सिलेंडर के भुगतान के लिए
– अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन या प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए 5000 रुपए तक का उपयोग
– उपनगरीय टिकट खरीदने और मेट्रो रेल यात्रा के लिए
– पुरातत्व संग्रहालय के प्रवेश टिकट खरीदने के लिए
– नगरपालिका या स्थानीय निकाय सहित केंद्र या राज्य सरकार के प्रति देय शुल्क, प्रतिभार, कर या अर्थदंड के भुगतान के लिए
– अदालत के शुल्क का भुगतान करने के लिए
– राज्य सरकारों के खाद-बीज केंद्र पर