अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, दो बूथों पर ब्लूटूथ की शिकायतें, 12 बजे तक 39% मतदान

अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, दो बूथों पर ब्लूटूथ की शिकायतें, 12 बजे तक 39% मतदान

अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान का काम जारी है। इस बीच घाटलोडिया और मेहसाणा के एक एक बूथ पर ब्लूटूथ सिग्नल पाए जाने की शिकायतें आयी हैं। शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने अपने ऑब्जर्बर को जांच के लिए भेजा है।

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बी बी स्वेन ने कहा कि ईवीएम को लेकर पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में शिकायतें 50 फीसदी कम आयी हैं। हमारा लक्ष्य है कि खामियों वाली ईवीएम मशीनों को जल्द से जल्द बदलकर उनकी जगह नई मशीने लाएं।

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती में, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा में, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने गांधीनगर में, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने आणंद में और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरागांव में वोट डाला। दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक 39 फीसदी मतदान होने की खबर है।

कुल मिलाकर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होने की खबर है। कुछ बूथों पर ईवीएम को लेकर शिकायतें होने के कारण कुछ देर बाद मतदान शुरू होने की खबर है। वहीँ घाटलोडिया और मेहसाणा के एक एक बूथ पर ब्लूटूथ सिग्नल पाए जाने की शिकायतें भी सामने आयी हैं।

गुजरात में आज अंतिम चरण में 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 2012 में बीजेपी ने 52, कांग्रेस ने 39 और अन्य ने 2 सीटें जीती थी।आज हो रहे 93 सीटों पर पाटीदार, ओबीसी और आदिवासी समाज के मतदाताओं का सबसे ज्यादा प्रभाव है।

93 सीटों में से 30 सीटें पाटीदारों के प्रभाव वाली हैं. 2012 में 30 सीटों में से बीजेपी को 20, कांग्रेस को 9 और अन्य को 1 सीट मिली थी। यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस ने पाटीदारों को भारी संख्या में टिकट बांटे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल के कांग्रेस के साथ जाने से उसकी स्थिति मजबूत हुई है।

आज हो रहे चुनाव में गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए लविंग जी ठाकोर तथा कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर है।

आज मतदान सम्पन्न होने के साथ ही गुजरात विधानसभा के चुनाव का काम पूरा हो जाएगा। 18 दिसंबर को मतगणना होगी तथा उसी दिन हाथोहाथ नतीजे घोषित हो जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital