ज़िंदा रहेंगे तो ही कह पाएंगे लोग ‘भारत माता की जय’

ज़िंदा रहेंगे तो ही कह पाएंगे लोग ‘भारत माता की जय’

मुंबई। शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की भारत माता की जय टिप्पणी पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि देश के समर्थन में नारा लगाने के लिए लोगों का जिंदा रहना जरूरी है। राज्य में सत्ताधारी गठबंधन की घटक ने सूखे की भीषण स्थिति की ओर इशारा किया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में गुरुवार को कहा है, “बेहतर यही होता यदि वह (फड़नवीस) राज्य के हर गांव में घरों तक पेयजल पहुंचाने का सिंहनाद करते।”

भाजपा की सहयोगी पार्टी ने व्यंग्य किया है, “वर्तमान में “भारत माता की जय” पर राजनीति जोरशोर से हो रही है। मेरे मुख्यमंत्री इसमें शामिल होते हैं तो हों लेकिन मुख्यमंत्री कोई अच्छा आह्वान करें तभी मैं भारत माता की जय कहूंगा। भारत माता के बच्चे पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, परेशान हैं, एक दूसरे की जान लेने की घटनाएं चरम पर पहुंच चुकी हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital