हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पाटीदार आरक्षण पर रुख साफ़ करने को कहा, लेकिन फंसा है ये पेंच

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पाटीदार आरक्षण पर रुख साफ़ करने को कहा, लेकिन फंसा है ये पेंच

अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल कांग्रेस के मंच पर जाने से पहले पाटीदारो के लिए आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस से ठोस आश्वासन चाहते हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह के शुरू में गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की बैठक होने की सम्भावना है। स्वयं हार्दिक पटेल इस बैठक को लेकर एलान कर चुके हैं कि वे कांग्रेस उपाध्यक्ष के नवंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाले दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पूछा है कि वह पाटीदारो को आरक्षण किस तरह देगी ? उन्होंने इस पर वह अपना रुख साफ़ करे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि सूरत में अमित शाह का जो हाल हुआ था वही कांग्रेस का भी होगा। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष की सूरत रैली में काफी हंगामा हुआ था और कुछ लोगों ने कुर्सियां भी तोड़ी थीं।

इससे पहले हार्दिक ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि कांग्रेस जैसे ही पाटीदारों को रिजर्वेशन देने के लिए ब्लूप्रिंट सामने रखेगी वो फौरन कांग्रेस को सपोर्ट का एलान कर देंगे।

पाटीदारो को आरक्षण देने के लिए यहाँ फंसा है पेंच :

सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइंड के अनुसार किसी भी स्थति में आरक्षण कोटा 50% से अधिक नहीं हो सकता। वहीँ गुजरात में पहले से 49.5% आरक्षण लागू है। यदि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देना चाहती है तो पाटीदारो को ओबीसी में शामिल करना पड़ेगा। यदि ऐसा किया गया तो कांग्रेस का परम्परागत कहे जाने वाला ओबीसी मतदाता नाराज़ हो जायेगा। ओबीसी कभी नहीं चाहेंगे कि पाटीदारो को उनके कोटे में शामिल कर लाभ दिया जाए।

वहीँ जानकारों की माने तो कांग्रेस पाटीदारो के आरक्षण के मुद्दे पर शेड्यूल 9 के तहत आरक्षण देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास कर सकती है लेकिन इसमें सुप्रीमकोर्ट दखल दे सकता है । यदि पाटीदारो को शेड्यूल 9 के तहत आरक्षण देने के फैसले पर कोई चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीमकोर्ट पहुंची तो कोर्ट इसमें दखल दे सकता है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital