सरकार कश्मीर समस्या को राजनीतिक मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रही है : राहुल
नई दिल्ली। कश्मीर में पैदा हुए तानावपूर्ण हालातो के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।
राहुल ने कहा, “नरेंद्र मोदी कश्मीर संभाल नहीं पा रहे। एनडीए सरकार कश्मीर समस्या को राजनीतिक मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रही है।”
उन्होंने कहा, “कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।”
राहुल गाँधी ने खुलासा किया कि , “6-7 महीने पहले अरुण जेटली से मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि सरकार कश्मीर के हालात संभाल नहीं पा रही। वे कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं। जेटली ने मेरी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति है।”
About 6,7 months ago Arun Jaitley came to see me, I told him they are mishandling Kashmir & are going to set Kashmir on fire: Rahul Gandhi pic.twitter.com/APnIXtUQt2
— ANI (@ANI) June 4, 2017
Arun Jaitley brushed me aside and said Kashmir is peaceful. GoI and PM are completely mishandling Kashmir: Rahul Gandhi,Congress VP pic.twitter.com/6xoEXS0002
— ANI (@ANI) June 4, 2017
Kashmir is India's strength and they (Government) are making it India's weakness: Congress Vice President Rahul Gandhi pic.twitter.com/V0p3MBHd5a
— ANI (@ANI) June 4, 2017
बता दें कि अलगाववादियों को टेरर फंडिंग मिलने के आरोपों पर हाल ही में राजनाथ ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ”जो समस्या 1947 से चल रही है, उसका चुटकियों में समाधान नहीं निकाला जा सकता। हम कश्मीर के मुस्तकबिल की राह में कायम हर पत्थर को हटाएंगे। कुदरत ने कश्मीर में जो नेमत दी है, वहां के लोगों के हाथों में जो सलाहियत दी है, उसे बरकरार रखेंगे। कुदरत ने कश्मीर के लोगों को हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं दिए हैं।”