सबसे छोटी फ़िलिस्तीनी क़ैदी की रिहाई

youngest-prisoner

जेरूसलम । ज़ायोनी शासन की जेल में बंद फ़िलिस्तीन की सबसे छोटी बच्ची को रिहा कर दिया गया है। फ़िलिस्तीन के इतिहास की सबसे कम आयु की क़ैदी के नाम से विख्यात दीमा अलवावी को दो महीने तक इस्राईल की जेल में बंद रखने के बाद रविवार को रिहा कर दिया गया। इस बच्ची के वकील का कहना है कि दीमा फ़िलिस्तीन के पूरे इतिहास की सबसे कमसिन क़ैदी है।

दीमा अलवावी को इसी साल नौ फ़रवरी को ज़ायोनी सैनिकों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह स्कूल से अपने घर वापस जा रही थी। ज़ायोनी सैनिकों ने बारह वर्षीय दीमा पर निराधार आरोप लगाया था कि उसके स्कूल बैग से चाक़ू बरामद हुआ है जिससे वह इस्राईली सैनिकों पर हमला करना चाहती थी।

दीमा अलवावी पर ज़ायोनी शासन की सैन्य अदालत में मुक़द्दमा चलाया गया और वह पिछले दो महीने से जेल में बंद थी। इतनी कम आयु की बच्ची पर सैन्य अदालत में मुक़द्दमा चलाने का उदाहरण कहीं और नहीं मिलता। आंकड़ों के अनुसार इस समय लगभग साढ़े चार सौ फ़िलिस्तीनी बच्चे ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद हैं जिनमें सौ से अधिक बच्चों की आयु सोलह साल से कम है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital