सऊदी अरब में बांटी गईं 15 लाख से अधिक कुरान की प्रतियां

Al-Quran

रियाद । सऊदी अरब में कुरान करीम की छपाई करने वाली सरकारी संस्थान ”शाह फहद की तरफ से संस्था द्वारा ‘मुद्रित कुरान’ की 15 लाख से अधिक प्रतियां बांटी गई हैं।

अल अरबिया की एक रिपोर्ट के अनुसार शाह फहद संस्थान की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि रजब सन् 1437 हिजरी को कंपनी के बैनर तले छपा कुरान के विभिन्न आकार, दूसरी भाषाओं में अनुवाद के साथ, बिना अनुवादों के पारे और सीडी में शामिल कुरान के 15 लाख 98 हजार 198 नुसखे खईराती संस्थानों, अन्य देशों कि दूतावासों, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, सऊदी अरब के विदेश दूतावासों, वाणिज्य बक्से और सरकारी संस्थानों में बांटे गए।

बयान में बताया गया है कि बांटे गए कुरान के नुस्खे में 15 लाख 33 हजार 740 कुरान का मुकम्मल नुस्खे, 60 हजार 60 पारे, विभिन्न मशहूर क़ारी की आवाज में रिकॉर्ड तिलावत कलाम पाक की 2000 सीडी, 42 हजार 999 विदेशी भाषाओं में क़ुरआन का अनुवाद और 13 हज़र 999 दीनी पुस्तकें शामिल हैं।शाह फहद संस्थान की ओर से 1405 हिजरी से 1437 हिजरी तक कुरान के 291,529,235 पर्चे जारी किए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital