रोज़गार के मुद्दे पर लालू ने पीएम को घेरा, पूछा “क्या हुआ तेरा वादा”
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में देश कभी सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा कि मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है। कहीं विकास नही हो रहा। ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है।
लालू ने पूछा कि मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था?तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया। उन्होंने कहा कि मोदीजी बताओ, 3 साल मे कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए?सांसदो के गोद लेने से कितने गाँवों की काया पलट हुई?
मोदीजी बताओ, 3 साल मे कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए?सांसदो के गोद लेने से कितने गाँवों की काया पलट हुई?
सब गोल-मोल जुमले थे,जुमलों का क्या?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
क्या हुआ तेरा वादा,वो क़सम वो इरादा..?
मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था?तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है।कहीं विकास नही हो रहा।ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
लालू ने अगस्त महीने में प्रस्तावित रैली को लेकर कहा कि बीजेपी कहती है कि वो मुझे जल्दी से जल्दी जेल भेज देंगे जिससे बिहार में 27 मई को होने वाली राष्ट्रीय जनता दल की रैली न हो सके।