राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से संघ प्रमुख का इनकार

नई दिल्ली । संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ़ किया है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नही है। राष्ट्रपति पद को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है वो होगा नही।

भागवत ने कहा कि हम संघ में काम करते हैं हमे वहां जाना नही है और यदि इसका प्रस्ताव भी आता है तो स्वीकार नही करना है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है वह होगा नही। भागवत के आज के बयान से साफ़ होगया है कि वे किसी भी हाल में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नही बनेगे ।

गौरतलब है कि शिवसेना सासंद संजय राउत ने इस मामले को उठाते हुए कहा था कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं । इस दौरान मीडिया में आयी खबरों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद की दौर में सबसे आगे बताया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में बीजेपी सूत्रो के आधार पर दावा किया गया था कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इन खबरों पर बीजेपी नेताओं की ख़ामोशी ने मामले को और पुख्ता कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital