राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से संघ प्रमुख का इनकार
नई दिल्ली । संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ़ किया है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नही है। राष्ट्रपति पद को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है वो होगा नही।
भागवत ने कहा कि हम संघ में काम करते हैं हमे वहां जाना नही है और यदि इसका प्रस्ताव भी आता है तो स्वीकार नही करना है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है वह होगा नही। भागवत के आज के बयान से साफ़ होगया है कि वे किसी भी हाल में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नही बनेगे ।
गौरतलब है कि शिवसेना सासंद संजय राउत ने इस मामले को उठाते हुए कहा था कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं । इस दौरान मीडिया में आयी खबरों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद की दौर में सबसे आगे बताया गया।
Media mein jo chal raha hai, woh hoga nahi: RSS Chief Mohan Bhagwat on his name being in the running for President pic.twitter.com/EnFZhL0k5f
— ANI (@ANI) March 29, 2017
Sangh mein kaam karte hain,humein wahan jana nahi.Prastav aata bhi hai toh swikar nahi karna: Bhagwat on his name being in running for Pres pic.twitter.com/oTASCX9nr8
— ANI (@ANI) March 29, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स में बीजेपी सूत्रो के आधार पर दावा किया गया था कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इन खबरों पर बीजेपी नेताओं की ख़ामोशी ने मामले को और पुख्ता कर दिया।