राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार : सोनिया गाँधी से मिले शारद पवार

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की। जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष द्वारा संयुक्त उम्मीदवार उतारे जाने की कवायद के तहत अब तक कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात कर चुके हैं। इन नेताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं।

बताया जाता है कि शरद पवार का नाम भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल है। शिवसेना ने कई मौको पर शरद पवार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर अपना समर्थन देने का एलान भी किया है। हालाँकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के कयासों को ख़ारिज कर दिया है।

अभी यह कहना मुश्किल है कि विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में किसका नाम चल रहा है लेकिन इतना तय है कि राष्ट्रपति पद पर एनडीए और विपक्ष में सहमति न बनने की दशा में विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital