राष्ट्रपति चुनाव और महागठबंधन पर चर्चा: सोनिया गाँधी से मिले कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार पर एक राय बनाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बैनर तले सभी गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने के पयासो के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की। इससे पहले कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोनिया गाँधी से मिले थे।

समझा जाता है कि देश में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के नाम को लेकर दोनो नेताओं ने विचार विमर्श किया। वही यह भी कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावो में गैर बीजेपी दलों को मिलाकर महागठबंधन बनाये जाने को लेकर भी दोनो नेताओं में बातचीत हुई।

गौरतलब है कि कई मौको पर बामपंथी दलों के नेताओं ने विपक्ष को एकजुट करने की आवश्यकता बताई है तथा देश में महागठबंधन बनाये जाने के लिए भी कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी आगे आकर प्रयास करते रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्ष को एकजुट करने के लिए कम्युनिस्ट नेताओं को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ एक प्लेटफॉर्म पर आने में परहेज नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital