राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय के लिए विपक्ष की बैठक शुरू
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए विपक्ष की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व में शुरू हो चुकी है। समझा जाता है कि अब से कुछ देर बात विपक्ष अपने उम्मीदवार के नाम का एलान करेगा।
इस बैठक में 17 विपक्षी दलों के नेता भाग ले रहे हैं। कांग्रेस से सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी से सतीश मिश्रा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, आरएलडी से अजीत सिंह, नेशनल कॉन्फ़्रेंस से उमर अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, तारिक अनवर, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सीपीआई से डी राजा और आरएलडी से लालू यादव पहुंचे हैं।
वहीँ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बामपंथी दलों की पहली पसंद महात्मा गाँधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी तथा प्रकाश आंबेडकर हैं। बामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमारी पहली पसंद गोपालकृष्ण गांधी हैं अन्यथा प्रकाश आंबेडकर भी ठीक हैं।
आज विपक्ष की हो रही बैठक में जनता दल यूनाइटेड और बहुजन समाज पार्टी द्वारा राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के बाद नंबर गेम पर भी गहन मंथन होने की सम्भावना है।
Our first choice for Pres candidate is Gopal Krishna Gandhi otherwise Prakash Ambedkar.We'll discuss in oppn party meeting: S Yechury to ANI
— ANI (@ANI) June 22, 2017
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुलाकात की है। मीडिया में ऐसी ख़बरें आयी थीं कि शरद पवार भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जा सकते हैं। सम्भवतः इन खबरों के बाद ही कांग्रेस के एक विशेष दूत शरद पवार से मिलने पहुंचे थे।
Delhi: Former PM Manmohan Singh & Congress President Sonia Gandhi arrive for opposition party meeting on #PresidentialPoll pic.twitter.com/dq0MYircZJ
— ANI (@ANI) June 22, 2017
फिलहाल की स्थति में एनडीए उम्मीदवार की स्थति मजबूत बताई जाती है। अब देखना है कि विपक्ष आज अपने उम्मीदवार के तौर पर किसका नाम आगे लाता है और वह एनडीए को शिकस्त देने के अपने प्रयासों के लिए कौन सी नयी रणनीति की घोषणा करेगा।