रविशंकर के बयान पर ओवैसी का पलटवार ‘मुसलमानो को अधिकार संविधान ने दिया है बीजेपी ने नहीं’

नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते फिर भी भी बीजेपी मुसलमानों का पूरा सम्मान करती है और ना ही कभी धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से भेदभाव करती है। ।

प्रसाद के बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह अधिकार मुसलमानो को बीजेपी ने नहीं बल्कि संविधान ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद का कहना कि हमनें उन्हें सम्मान दिया अधिकार दिया, आखिर ये हम कौन हैं, मुसलमानों को अधिकार संविधान ने दिया है, ये अधिकार संविधान प्रदत हैं और संविधान इन अधिकारों को मुहैया कराने की गारंटी लेता है।’

वहीँ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी बीजेपी के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि अगर आपको किसी पार्टी के वोट नहीं मिलते है तो इसके कारणों पर आत्ममंथन करना चाहिए। पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमें देखना चाहिए कि हमें कौन वोट नहीं कर रहा है, और इसके कारणों की तलाश करनी चाहिए और देखना चाहिए क्या इन कारणों को दूर किया जा सकता है, मुझे नहीं पता ये सम्मान की बात कहां से आयी है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital