ममता ने दिखाई दिलेरी, कहा ‘बंगाल में रिलीज होगी पद्मवती’

ममता ने दिखाई दिलेरी, कहा ‘बंगाल में रिलीज होगी पद्मवती’

नई दिल्ली। जहाँ एक तरफ कई बीजेपी शासित राज्यों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर पाबंदी लगा दी है वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिलेरी दिखाते हुए एलान किया है कि पश्चिम बंगाल में पद्मावती दिखाई जायेगी।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 में भाग लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भंसाली की फिल्म को भले ही दूसरे राज्यों में जगह ना मिले लेकिन बंगाल में फिल्म रिलीज होगी और हमें लगता है कि भंसाली की फिल्म देखने के बाद लोगों को उन पर काफी गर्व होगा।

ममता ने कहा कि उनके राज्य में पाकिस्तान के कलाकारो के आने और कार्यक्रम करने पर भी कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल तो पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के लिए भी खुला है, रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है और कला को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने कई राज्यों में पद्मावती फिल्म की रिलीज रोके जाने पर इसे सुपर इमरजेंसी करार दिया था। ट्विटर पर ममता बनर्जी ने लिखा था कि पद्मावती’ विवाद दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने की सोची-समझी साजिश है, ये तो सुपर एजेंसी है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

बता दें कि पद्मावती अब 1 दिसंबर को रिलीज होनी है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई बीजेपी शासित राज्यों में पहले ही पद्मावती की रिलीज पर पाबन्दी लगायी गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital