मदद करने के बहाने चोरी, एक महिला की दुखद दास्तां

haryana-aroadways copy

करनाल । करनाल से यमुना नगर जा रही एक बस में एक शातिर गैंग द्वारा एक महिला के बैग में रखे कीमती गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया । पीड़ित महिला ने लोकभारत को भेजे एक ईमेल में इस हादसे का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस सदर्भ में पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की ।

महिला के अनुसार शनिवार 23 अप्रेल को जब वह लिबर्टी चौक, करनाल से यमुनानगर के लिए बस नंबर HR 58 A 7355 में चढ़ी थी । बस की पिछली खिड़की पर खड़े कुछ लोगों ने उसका सामान लेकर उसे बस में चढ़ने मे मदद की तथा बस में भीड़ होने के कारण उन लोगों ने महिला के दो बैग बस की पिछली खिड़की के पास ही रखकर उसे आगे जाने को कहा ।

इस दौरान बस में सफर कर रहे एक आदमी ने महिला को अपनी सीट दे दी । कुछ देर बाद विभिन्न बस स्टापो पर सवारी उतरने के बाद जब बस में भीड़ कम होने पर महिला ने अपने दोनों बैग आगे रखवा लिए I जब घर आकर देखा तो पाया कि उसकी हीरे जड़ी सोने की चैन जिसकी कीमत करीब 80,000 रुपए उसके बैग में रखे पर्स से चोरी हो चुकी थी, जबकि पर्स में पड़े करीब 500 रुपए उसी में थे I इसके इलावा बैग से चांदी के दो सिक्के भी चोरी हो चुके थे, जबकि उनके डिब्बी बैग में ही थे I

पीड़ित महिला को शक है कि जिन लोगों ने उसकी बस में चढ़ने में मदद की थी व सीट दी थी, वो किसी शातिर गिरोह के आदमी थे, जिन्होंने उसकी मदद करने के बहाने मेरा उपरोक्त सामान चोरी कर लिया I

महिला के अनुसार इस घटना की जानकारी कल ही (23.04.2016) हरियाणा पुलिस के करनाल व पंचकुला के सभी पुलिस अफसरान को दे दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही ना की है I

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital