भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने योगी सरकार से कहा “परेशान करना बंद करो वरना अंजाम बुरा होगा”

नई दिल्ली। सहारनपुर हिंसा में जातीय हिंसा के बाद सुर्ख़ियों में आयी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार से कहा है कि उन्हें परेशान न किया ।

फेसबुक पर एक वीडियो जारी करके चंद्रशेखर ने येगी सरकार को चेताते हुए कहा है कि परेशान करना बंद करो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह वीडियो फेसबुक पर जारी किया गया है।

इस वीडियो में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि जिस तरह से हमारे संगठन के लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है वह बंद किया जाए वरना कुछ ऐसा हो जाएगा जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। चंद्रशेखर ने कहा कि अगर हम अपनी पर आ जाएं तो आप लोगों को बहुत दिक्कत होगी।

गौरतलब है कि सहारनपुर जातीय हिंसा के बाद दलित समुदाय ने प्रशासन पर एक पक्षीय कार्यवाही करने और बीजेपी नेताओं पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital