बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। बीएसएफ में भोजन की गुणवत्ता की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर की बर्खास्तगी के बाद उन्होंने अपने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजबहादुर ने कहा कि उनकी लड़ाई सारे सैनिकों के लिए है।

उन्होंने कहा कि ”मैंने खाने का सबूत दिया है मगर मुझे न्‍याय नहीं मिला। मैं अदालत जाऊंगा। मुझे न्‍याय पाने का पूरा भरोसा है। मैं अपनी आखिरी सांस पर सैनिकों के लिए लड़ूंगा। शिकायतें पहले भी आईं थीं मगर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया। यह मेरा कर्त्‍तव्‍य था कि मैं सरकार के सामने इसका खुलासा करता।”

यादव ने कहा कि उन्‍होंने आवाज़ इसलिए उठाई ताकि सेना में आने वाली नई पीढ़ी को ऐसे ही हालातों का सामना न करना पड़े। उन्‍होंने कहा, ”अधिकारियों ने मुझे बंद करके रखा और परिवार से बात नहीं करने दी। मुझे अपना फोन तब दिया गया जब मैं अदालत गया।”

इससे पहले अपनी बर्खास्तगी के बाद तेज बहादुर ने सरकार से समर्थन की गुहार लगाई थी और कहा था कि अगर सरकार उनका साथ नहीं देती तो वे न्‍यायालय की शरण लेंगे। बुधवार (19 अप्रैल) को यादव ने कहा कि वह इस मामले को लेकर हाई कोर्ट से न्‍याय मांगेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital