पहले खुद को साफ़ रखें सीएम योगी, दलित संगठन देगा 16 फीट लंबा साबुन

लखनऊ। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर इलाके के मुसहर में दलित बस्ती के दौरे से पहले अधिकारीयों द्वारा वहां के दलितों को साबुन,शैम्पू और परफ्यूम बांटने और अधिकारीयों द्वारा दलितों को नहाकर आने की सलाह देने से नाराज़ गुजरात के एक दलित संगठन “डाॅ आंबेडकर वचन प्रतिबद्घता समिति” ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 16 फ़ीट लंबा साबुन देने का एलान किया है।

इस संगठन का दावा है कि सीएम आदित्यनाथ को भेंट किये जाने वाला साबुन आम साबुन नहीं होगा बल्कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खास तौर पर 16 फुट का बनाया जायेगा, साथ ही इस संगठन ने योगी आदित्यनाथ को खुद की सफार्इ करने की नसीहत भी दी है।

अंग्रेजी के अखबार डेक्कन हेराल्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कुशी नगर इलाके की मुसहर बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले जिला प्रशासन ने लोगों को साबुन-शैम्पू बांटते हुए यह कहा था कि वे लोग सीएम साहब के आने के पहले नहा-धोकर सेंट आदि लगा लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital