नया पेच : रक्षा मंत्री को वायुसेना मुख्यालय में लगी आग के चलते सबूत नष्ट होने की आशंका

Manohar-Parrikar

नई दिल्ली । रक्षामंत्री मनोहर परिकर ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड के सबूत को नष्ट करने के पीछे साजिश की आशंका जताई है। शुक्रवार को परिकर ने कहा कि वह सीबीआई से तीन जुलाई 2014 को वायुसेना मुख्यालय में ‘संदिग्ध आग लगने’ से सबूत नष्ट होने की जांच करने को कहेंगे। उस समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी ।

लोकसभा में उन्होंने कहा कि अगर किसी ने निहित स्वार्थ के लिए जानबूझ कर आग लगाई थी, तो वह इसमें विफल रहा, क्योंकि एक अधिकारी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के दस्तावेजों को दराज में बंद करके रखा था। लिहाजा तीन फाइलें सुरक्षित बच गई थी और ये फाइलें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित हैं।

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए परिकर ने कहा कि तीन जुलाई 2014 को वायुसेना के मुख्यालय में उस जगह संदिग्ध आग लगी थी, जहां पर सभी रिकॉर्ड और फाइलें रखी थीं। इस संदिग्ध आग में फाइलें नष्ट हो गई थीं।

लिहाज वह सीबीआई से संदिग्ध आग लगने की जांच करने को कहने जा रहे हैं। इससे पहले सीबीआई मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ कर चुकी है। मामले में जांच एजेंसी ने त्यागी समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital