देशव्यापी प्रदर्शन कर मोदी सरकार की असलियत बताएगी कांग्रेस
नई दिल्ली । देश में हुई ताज़ा घटनाओं को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने का मन बना रही है , सम्भवतः जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी । कांग्रेस सूत्रों के अनुसार देश भर में प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी केंद्र द्वारा राज्यों में कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश करना, किसानों द्वारा आत्म हत्या, महंगाई के अलावा जेएनयू , हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनआईटी श्रीनगर में हुई हाल की घटनाओं को जनता तक पहुंचाएगी ।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी देश में सूखे की स्थति और विदेश नीति में फ्लॉप हुई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत जनता के सामने रखेगी । देशव्यापी प्रदर्शनों की शुरुआत इस महीने के आखिरी हफ्ते या अगले महीने की शुरुआत में दिल्ली से शरू होगा, जिसकी अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें