डीएम-एसपी ने किया जेल का निरीक्षण
कासगंज(सौरभ यादव)। कासगंज जनपद के जिला कारागार का जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी कासगंज के साथ जनपद के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं जिला कारागार में अंदर दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी ही बारी के साथ जिला कारागार के बैरिंगो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ छोटी-मोटी खामियां जेल के अंदर मिली है। जिन्हे दुरुस्त करने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला कारागार के सीसीटीवी कैमरों में कुछ तकनीकी खामियां हैं जिनको जल्दी सही कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए हैं।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें