डिजिटल इंडिया: मोबाईल नेटवर्क के लिए मोदी के मंत्री को पेड़ पर चढ़ना पड़ा
जयपुर। जहाँ मोदी सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही हैं वहीँ अभी देश में कई ऐसे गाँव हैं जहाँ मोबाईल नेटवर्क आसानी से नहीं मिलते। ऐसे ही एक मामले में फंसे मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री को एक अफसर को फोन करने के लिए सीढ़ी लगाकर पेड़ पर चढ़ना पड़ा तब कहीं जाकर मोबाईल फोन में एक -दो सिग्नल स्लॉट दिखा।
दरअसल रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से करीब 12 किलोमीटर दूर धोलिया गांव के दौरे पर थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया और आरोप लगाया कि अफसर सुनते नहीं है।
मंत्री मेघवाल ने जब मौके से ही अफसरों को फोन लगाया तो फोन नहीं लगा। गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण उनकी अफसरों से बात नहीं हो पाई। गांव वालों ने बताया कि उनके साथ तो ऐसा रोज होता है। उन्होंने उपाय भी बताया। कहा पेड़ पर चढ़कर बात करोंगे तो अफसर का फोन लग जाएगा।
दौड़भाग हुई और एक सीढ़ी का इंतजाम किया गया। पेड़ के सहारे सीढ़ी को लगा मंत्री मेघवाल उस पर चढ़े तब जाकर उनका सेलफोन मोबाइल नेटवर्क एरिया में आया। उन्होंने बात की और अफसरों को निर्देश दिए। उनका पेड़ पर चढ़कर बात करने का वीड़ियो बनाकर लोगों ने वायरल भी कर दिया।
आज भी राजस्थान के ऐसे कई गांव और इलाके जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता। ऐसे हालात में लोग पेड़ पर मोबाइल लटका देते हैं। जब घंटी बजती है, तो वे किसी कुर्सी या स्टूल पर खड़े होकर लटके हुए मोबाइल पर बात करते हैं।