झूठ बोलने की राजनीति करने हैं पीएम मोदी और केजरीवाल – राहुल गांधी

rahul-mashal-rally

नई दिल्ली । दिल्‍ली में पानी और बिजली संकट के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजघाट से जुलूस निकाला। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। जुलूस दिल्‍ली सचिवालय पर खत्‍म हुआ। हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने कांगेस को जुलूस के दौरान मशाल और लालटेन जलाने से रोक दिया।

इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं के दिल्ली सचिवालय पर पहुंचने के चलते पुलिस ने जुलूस को छोटा कर दिया। करीब एक घंटे के देरी से शुरू हुए जुलूस को राहुल गांधी राजघाट के वीआईपी इंट्री गेट पर संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों झूठ की राजनीति करते हैं।

राहुल ने केंद्र सरकार के दो साल के जश्न में इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नाच-गाना चल रहा है। राहुल ने कहा कि वह गांधी की सोच से राजनीति करते हैं। वह झूठ का सहारा नहीं ले सकते चाहे भले ही नुकसान हो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह इंटरनेट, सेल्फी का दौर है। हिन्दुस्तान में मोदी जी और केजरीवाल जी को लगता है कि वे जनता को किसी भी वक्त बेवकूफ बना सकते हैं।

इससे पहले कांग्रेस के मशाल जुलूस में लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सख्ती बरती और लालटेनें जब्त कर ली। जुलूस में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

वहीं दूसरी तरफ राहु गांधी के प्रदर्शन स्थल के पास पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। आम आदमी पार्टी के नेता राहुल से सवाल-जवाब करने पहुंचे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital