वही पुराने और बुज़ुर्ग चेहरों को राज्यसभा भेजने के पीछे कांग्रेस की क्या मज़बूरी है : जुनेद क़ाज़ी

Juned Qazi
Juned Qazi

न्यूयॉर्क । इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूथ कोलिशन ऑफ इंडिया के फाउंडर चेयरमैन जुनेद क़ाज़ी ने कांग्रेस द्वारा घोषित राज्य सभा उम्मीदवारों के नाम पर आपत्ति जताई है । उन्होंने पूछा कि राज्य सभा में फिर वही पुराने और बुज़ुर्ग चेहरों को भेजने के पीछे कांग्रेस की क्या मज़बूरी है ।

जुनेद क़ाज़ी ने कहा कि कांग्रेस में युवा और जुझारू लोगों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें आगे लाने की जगह कांग्रेस उन्ही पुराने चेहरों को दोहरा रही है जिनका कोई जनाधार नहीं बचा है । उन्होंने कहा कि राज्य सभा में पहले से ही ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हे न राजनीति की समझ है और न ही उनका कोई जनाधार है ।

उन्होंने कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नामो की घोषणा पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस कब तक घायल घोड़ो को चाबुक मार कर दौड़ती रहेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी कई राज्यों में सत्ता से बेदखल हो चुकी है , अब पार्टी नेतृत्व् को गम्भीर हो जाना चाहिए था लेकिन राज्य सभा के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है उसे देख कर लगता है कि पार्टी ने अभी अपनी पुरानी गलतियों से कोई सबक नहीं लिया ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital