कपिल मिश्रा के आरोपों पर मनीष सिसोदिया ने कहा “आरोप बेबुनियाद”
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए सनसनीखेज आरोपों को नकारते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप बिलकुल बेबुनियाद हैं, इन पर मैं क्या कहूं। कपिल मिश्रा का आरोपों पर थोड़ी देर में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रेस कांफ्रेंस करके जबाव देंगे ।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सतेंद्र जैन को दो करोड़ रुपये देते हुए अपनी आँखों से देखा है। उन्होंने कहा कि ये पैसे किसी ज़मींन की डील के थे जो केजरीवाल के किसी रिश्तेदार की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा अवैध तरीके से लिया गया।
His allegations are not even worth responding to, they are so absurd and without any facts: Manish Sisodia,Delhi Dy CM on Kapil Mishra pic.twitter.com/FoJLcHZetB
— ANI (@ANI) May 7, 2017
इससे पहले कल दिल्ली सरकार में जल एवं टूरिज्म मिनिस्टर कपिल मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया था। मंत्री पद से हटते ही कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर अपने इरादे जता दिए थे।