एंटनी ने दी अगस्ता मामले में कार्रवाई करने की चुनौती
तिरुअनंतपुरम। अगस्ता मामले में भाजपा द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लगातार निशाना बनाए जाने के बाद अब पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने केंद्र सरकार को घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दी है।
शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए एंटनी ने कहा कि यदि किसी ने घूस दिया है या लिया है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इटली की अदालत में सुनवाई के दौरान हमारे वकीलों ने सभी गवाहों से जिरह की है।
किसी स्तर पर कोई नाम सामने नहीं आया है। अब मेरा सवाल है कि सीबीआइ इस सरकार के साथ है। प्रवर्तन निदेशालय इस सरकार के साथ है। फिर यदि कोई साक्ष्य है, तो मोदी सरकार कार्रवाई में देरी क्यों कर रही है?
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा ने तो इस मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ चौतरफा हमला बोल दिया है? एंटनी बोले, “इटली की अदालत ने घूस देने वालों को सजा दी है।
अब सरकार को घूस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।” उन्होंने सवाल किया कि रिश्वत देने वाली कंपनी को आखिर राजग सरकार ने “मेक इन इंडिया” अभियान का हिस्सा किस तरह बनाया?