आज़म का पीएम मोदी पर तंज ‘अब पत्नी को भी घर ले आइये’
लखनऊ । सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी में नगरीय विकास मंत्री आजम खां ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है। एक स्वागत समारोह के दौरान आजम ने कहा कि मोदी अब पत्नी को भी घर ले आइए।
मोदी के घर जब बेटा अथवा बेटी होगी, तब खुद बधाई देने जाऊंगा। बेटियों को अधिकार की बात तो तभी सार्थक होगी जब मोदी के खुद बेटी होगी। बेटियों को अधिकार वाले पीएम के बयान पर आजम खां ने यह बात कही।
आजम ने कहा कि पहले दिन से कहता आया हूं कि मोदी अपनी मां को साथ रखें। दो साल बाद उन्होंने मेरी बात मान ली है। अब देश को भरोसा दिलाना होगा कि जिंदगी भर मोदी अपनी मां को साथ रखेंगे। आजम खां ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को धोखे से ठग लिया। हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान का नारा देने वाले अवाम के दुश्मन हैं।
आजम ने कहा कि पुरी के शंकराचार्य ने कहा था कि जिस मुल्क का बादशाह झूठ बोलेगा, उस मुल्क में सूखा पड़ेगा। बर्बाद हो जाएगा और जनता परेशान रहेगी। शंकराचार्य की बात सही साबित हो रही है। आज ने चुनौती दी कि अवाम के लिए जो उन्होंने किया है, अगर भाजपा के बड़े-बड़े नेता करके दिखा दें तो उनके नाम गुलामी लिख दूंगा।