आप ने नहीं दिया भाव, कपिल को तोडना पड़ा अनशन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर बड़े और गंभीर आरोप लगाने वाले आप से निष्कसित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बिना किसी शर्त के अपना अनशन तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि बीते रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के कपिल मिश्रा बड़े नाटकीय ढंग से बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अपना अनशन खत्म करने के लिए कपिल मिश्रा ने कहा है कि उन्हें डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के बाद ही हॉस्पिटल से जाने देने की बात कही। जिससे द्रव पदार्थ लेकर उन्हें भूख हड़ताल खत्म करनी पड़ी है ।

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को दिल्ली के जल मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल पर चंदे में हेरफेर करने और कई मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital