Video : इन 3 वीडियो ने खोली सरकार के दावों की पोल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार का दावा था कि कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कश्मीरी युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास कर रहे है। इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि पत्थरबाज़ी में शामिल युवको को शिक्षा और रोज़गार की तरफ आकर्षित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन हाल ही में वायरल हुए वीडियो सेना के जवानो की कुछ और असलियत ही बयान कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में दिख रहा है कि सेना के कुछ जवान कुछ कश्मीरी युवको को न सिर्फ प्रताड़ित कर रहे हैं बल्कि उनके साथ अमानवीयता पूर्ण तरीके से मारपीट भी करते दिख रहे हैं। सबसे पहले वायरल वीडियो में एक युवक को सेना के जवानो द्वारा जीप से बांधकर घुमाये जाने का मामला प्रकाश में आया था।

इस वीडियो को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर साझा किया था। इस वीडियो के वायरल होने बाद अब तीन और नए वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। जो न सिर्फ सेना के जवानो द्वारा कश्मीरी युवको के साथ किये जा रहे व्यवहार के दावों की पोल खोलते हैं वहीँ एक बड़ा प्रश्न चिन्ह इस बात को लेकर पैदा करते हैं कि आखिर कश्मीर के हालातो को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सरकार ने कौन सा रास्ता चुना है।

दिल दहला देने वाले इन वीडियो से मानवअधिकारों का उल्लंघन तो साफ़ दिखता ही है वहीँ कश्मीर में हालत सुधारने के सरकार के पिछले दिनों किये गए दावों पर भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। ये वीडियो किसने बनाए हैं यह पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहे हैं। वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन वीडियो के प्रकाश में आने के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सेनाध्यक्ष विपिन रावत से मुलाक़ात की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital