US गवर्नर ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल, कहा ‘भारत में बिजनेस के लिए आपका सरकार में किसी से परिचय होना जरूरी है’

nikki-haley-USA

कोलंबिया । अमेरिका के साउथ कैरोलीना की गवर्नर निक्की हैले ने भारत में व्यापार करने की स्थिति पर नकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा है कि विदेशियों के लिए भारत में व्यापार तभी संभव है जब वे भारत में किसी को जानते हों जो शक्तिशाली प्रशासन से उन्हें मंजूरी दिला सके।

निक्की के इस बयान को सुनकर ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के make in india नारे के बावजूद लोग भारत में आकर व्यापार करने से डरते हैं। 44 साल की निक्की के माता-पिता भारतीय थे। वह अमेरिका में काफी मशहूर नेता हैं।

ईएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘जो अमेरिकी कंपनियां भारत में व्यापार करना चाहती हैं वो अच्छे से समझती हैं कि भारत में काम करवाने के लिए लोगों से जान-पहचान जरूरी है। यह एक डरावना सच है कि वहां की सरकार यूएस की सरकार से ज्यादा शक्तिशाली है। यहां हम नौकर की तरह काम करते हैं, पर भारत में सरकार ही सबकुछ है। इसे सोचकर अमेरिका की कंपनियां डर जाती हैं।’

इंडो-अमेरिकन नेता का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पीएम मोदी, 7 जून को अमेरिका जाने वाले हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान निक्की ने पीएम मोदी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘उन्हें यहां आकर बस यह नहीं बताना चाहिए की वह अमेरिका के दोस्त हैं, बल्कि यह बताना चाहिए कि दोनों देशों के बीच व्यापार की स्थिति सुधारने के लिए वह क्या कर रहे हैं।’ भारत व्यापार के लिहाज से अच्छे देशों की गिनती में 130वें स्थान पर आता है। इस लिस्ट में कुल 189 देश शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital