कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दावा: गुजरात में पूरे बहुमत के साथ आ रही कांग्रेस की सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दावा: गुजरात में पूरे बहुमत के साथ आ रही कांग्रेस की सरकार

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। गुजरात के अरावली में उन्होंने कहा कि जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ देख बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। इसीलिए पीएम मोदी को गली गली, गांव-गांव घूमना पड़ रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है, क्योंकि पीएम खुद सड़कों और गांवों में घूम रहे हैं तथा यह दिखा रहे हैं कि उन्हें चिंता है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया क्यों? मोदी यह नहीं कहते कि विकास के लिए वोट दें. उनकी विचारधारा के लिए वोट दें या बीजेपी उम्मीदवारों को वोट दें।

खरगे ने कहा कि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी हर चुनाव में उन्हें ही वोट देने की बात कहते रहते हैं लेकिन, लोगों ने आपको इतनी बार वोट दिया है. जबकि, वह मैंने यह बनाया या मैंने वह बनाया का राग अलापते रहते हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस और विपक्ष उन्हें दो किलो गालियां देते हैं, लेकिन आपका तो कांग्रेस को गाली दिए बिना खाना तक नहीं पचता। खरगे ने आगे कहा कि आप हम लोगों को चार क्विंटल गाली देते हैं। कभी मुझे, कभी राहुल गांधी को और कभी सोनिया गांधी को. लेकिन, हम कुछ नहीं कहते।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें कोई भी भ्रष्टाचारी आदमी जाता है तो क्लीन हो जाता है।

गौरतलब है कि गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान के साथ चुनाव का काम पूरा हो गया है। वहीँ दूसरे चरण के चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल (शनिवार) चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital