BSF से बर्खास्त तेज बहादुर वाराणसी में लड़ेंगे असली और नकली चौकीदार की लड़ाई

BSF से बर्खास्त तेज बहादुर वाराणसी में लड़ेंगे असली और नकली चौकीदार की लड़ाई

नई दिल्ली। बीएसएफ जवानो को ख़राब भोजन देने की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले बीएसएफ से निलबित जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

तेज बहादुर ने कहा कि ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछूंगा कि उन्होंने जो वादे किये थे क्या सभी वादे पुरे कर दिए हैं?” उन्होंने कहा कि इस बार बराबरी का मुकाबला है एक तरफ असली चौकीदार है और दूसरी तरफ नकली चौकदार है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवानो को मौत होने पर शहीद का दर्जा मिलेगा लेकिन क्या वे उन्हें पेंशन भी देंगे ? इससे पहले तेजबहादुर दावा कर चुके हैं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें आप और समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त है। हालाँकि आज तेज बहादुर ने खुद के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है।

गौरतलब है कि बीएसएफ में तैनात तेजबहादुर यादव को नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया था क्यों कि उन्होंने बीएसएफ जवानो को मिलने वाले ख़राब भोजन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पीएमओ ने इस पर नोटिस लिया।

ख़राब भोजन परोसे जाने के खिलाफ आवाज़ उठाना तेज बहादुर को महंगा पड़ा और उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। इसके बावजूद तेजबहादुर ने हिम्मत नहीं हारी और अब उन्होंने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital