Breaking : कमलनाथ ने पंजाब के कांग्रेस प्रभारी पद से इस्तीफा दिया, मंजूर

Kamalnath

नई दिल्ली । इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस से जुड़ी आ रही है। पंजाब के प्रभारी बनाए गए कमलनाथ ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। कि पंजाब के प्रभारी पद से उन्हें हटा दिया जाए। पंजाब प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही कमलनाथ विवादों में थे।

कमलनाथ ने चिट्ठी लिखी है कि सिख दंगों में भूमिका के आरोप लगाए जाने से वो काफी आहत हैं। चिट्ठी मिलने पर सोनिया गांधी ने कमलनाथ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कांग्रेस पार्टी में इस कदम से फिर से हलचल मच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। जिनसे कमलनाथ के प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी ने परामर्श नहीं किया था। जिसको चलकर पंजाब में पार्टी सदस्यों में असंतोष भी था। ऐसे में सिख दंगों के संबंध में आरोप लगने पर कमलनाथ ने तुरंत इस्तीफा सौंप दिया। जिसे तत्काल ही पार्टी नेतृत्व ने मंजूर कर लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital