400 करोड़ का चूना: महाराष्ट्र में किसान बनकर सरकार को दाल बेच गए बिचौलिए

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किसानो से तूर दाल खरीदने के फैसले का लाभ बिचौलिए ले गए और महराष्ट्र सरकार को इसकी खबर बहुत बाद में जाकर हुई।

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा है कि महाराष्ट्र में 400 करोड़ का दाल घोटाला हुआ है और सरकार हवा में लाठी भांज रही है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने किसानो को तूर  दाल की सही कीमत देने के उद्देश्य से 5 हजार 50 रुपये प्रति किवंटल के कीमत पर किसानो से सीधे तूर  दाल खरीदने की योजना शुरू की थी लेकिन इस योजना का लाभ किसानो से अधिक बिचौलिए ले गए। उन्होंने किसानो से औने पौने दामों में तूर  दाल खरीद कर, खुद को किसान बताते हुए इसे सरकार को बेंचकर मुनाफा कमा लिया।

किसानों के नाम पर व्यापारियों ने दाल बेचकर सरकार को 400 करोड़ का चूना लगा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब सरकारी जांच में पाया गया कि नेर गांव के ही एक किसान ने आधा एकड़ खेत में तूर की बुआई की लेकिन बिचौलिए ने उस किसान के नाम से सरकार को 29 किवंटल दाल बेच डाली।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital