04 नवंबर को सोनिया से मिलेंगे पवार! , महाराष्ट्र पर होगा अंतिम निर्णय

04 नवंबर को सोनिया से मिलेंगे पवार! , महाराष्ट्र पर होगा अंतिम निर्णय

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच बढ़ती दूरियों के बीच शिवसेना और एनसीपी नेताओं के बीच बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में कल रात एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर बातचीत हुई है।

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत भी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं। शिवसेना के तेवरों को देखकर लगता है कि वह मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता न करने का मन बना चुकी है।

वहीँ 04 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हो रही है। देश में आयी आर्थिक मंदी के मुद्दे पर आयोजित हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार 04 नवंबर को दिल्ली पहुँच रहे हैं।

माना जा रहा है कि 04 नवंबर को महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच बातचीत हो सकती है। यही कारण है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर उनकी पार्टी 5 नवंबर को अपने पत्ते खोलेगी।

इससे पहले कल महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र में चल रही राजनैतिक गतिविधियों से अवगत कराया था।

पार्टी सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में कांग्रेस बीजेपी को सरकार से बाहर रखने के लिए शिवसेना को बाहर से समर्थन देने के मूड में हैं। सूत्रों ने कहा कि एनसीपी ने इस तरह का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया है कि राज्य में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखा जाए। भले ही इसके लिए शिवसेना का समर्थन क्यों न करना पड़े।

वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना को मनाने की बीजेपी की तमाम कोशिशें नाकाम हो गयीं हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की तरफ से शिवसेना को मंत्रिमंडल में मलाईदार विभागों की पेशकश की गयी थी लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद की एवज में कुछ भी लेने को राजी नहीं है।

फिलहाल देखना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के बीच फंसा पेंच निकल पाता है या राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से शिवसेना अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital